यमराज के पास पहुंच गया गोरखपुर में NEET छात्र का हत्यारा! ग्रामीणों ने पीटकर किया था अधमरा, इलाज के दौरान अजहर हुसैन की मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 05:32 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छात्र दीपक की हत्या के आरोपी पशु तस्कर अजहर हुसैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में गाया आरोपी का बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ICU में इलाज चल रहा था, जहां पर उसकी मौत हो गई। आरोपी तस्कर को ग्रामीणों ने तस्कर को पकड़ लिया था उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को इलाज के अस्पताल भेजा था।
आप को बता दें कि सोमवार देर रात गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के मऊआचापी गांव में पशु तस्करों और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत के दौरान 19 वर्षीय छात्र दीपक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने पीट.पीटकर उसका सिर कुचल दिया और शव को चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। घटना के करीब 23 घंटे बाद मंगलवार रात एसएसपी राज करन नय्यर ने लापरवाही बरतने पर जंगल धूषण चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी समेत चार कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया और पूरी चौकी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी। देर रात एडीजी लॉ एंड ऑडर्र अमिताभ यश भी गोरखपुर पहुंचे और मामले की समीक्षा की।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की तैनाती कर दी गई है। सोमवार रात करीब 11.30 बजे 10-12 पशु तस्कर दो पिकअप गाड़ियो से गांव पहुंचे थे। गांव के प्रवेश द्वार पर स्थित दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। आवाज सुनकर दुकान के ऊपर स्थित ट्रैवल ऑफिस में सो रहा युवक सतकर् हो गया और तुरंत दीपक को सूचना दी। शोर सुनकर दीपक स्कूटी से मौके पर पहुंचा। इसी दौरान ग्रामीण भी वहां जमा हो गए। ग्रामीणों का सामना होने पर पशु तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी और भगदड़ के बीच दीपक को जबरन गाड़ी में खींच लिया। बाद में उसकी हत्या कर शव को दूर फेंक दिया गया।