नवरात्र पर अंसारी परिवार को राहत! मुख्तार के गजल होटल की दुकानों से हटे ताले, SC के आदेश के बाद दुकानदारों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:26 PM (IST)

Ghazipur News: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी से जुड़े बहुचर्चित गजल होटल की दुकानों पर वर्षों से लगा ताला आखिरकार आज खुल गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गाजीपुर प्रशासन ने बुधवार को होटल परिसर की 6 दुकानों को अनसील कर दिया। इस कार्रवाई के साथ ही दुकानदारों के चेहरे पर लंबे समय बाद मुस्कान लौट आई। गाजीपुर शहर के महुआबाग इलाके में स्थित गजल होटल परिसर को वर्ष 2021 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था। तब से यहां की सभी दुकानें सील कर दी गई थीं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में चार दुकानदारों द्वारा दाखिल याचिका के बाद मई 2025 में कोर्ट ने इन दुकानों को खोलने का आदेश दिया था।

प्रशासन की मौजूदगी में खुले ताले
आज सदर तहसीलदार राजीव यादव की निगरानी में 6 दुकानों के ताले खोले गए। कोर्ट के आदेश के अनुसार, इन दुकानों का किराया अब सीधे सरकारी कोष में जमा किया जाएगा। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंततः बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

नवरात्र पर मिली ‘दोहरी खुशी’
दुकानदार आमिर अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “नवरात्रि में हमें दोहरी खुशी मिली है—एक ओर गजल होटल की दुकानें खुलीं और दूसरी ओर उमर अंसारी की जेल से रिहाई हुई।” आमिर ने बताया कि इन दुकानों के बंद होने से पिछले चार सालों से उन्हें आजीविका चलाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

मुख्तार अंसारी और अफ्शा अंसारी से जुड़ा है मामला
गजल होटल की ज़मीन और इससे जुड़ी संपत्ति मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी के नाम बताई जाती है। 2021 में प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न सिर्फ संपत्ति को सील किया था, बल्कि उस पर बुलडोजर चलाने की भी कार्रवाई की थी। अब, वर्षों बाद इन दुकानों के दोबारा खुलने से न सिर्फ दुकानदारों की राहत की उम्मीद जगी है, बल्कि यह मामला गैंगस्टर कानून के तहत जब्त की गई संपत्तियों पर न्यायिक संतुलन का भी उदाहरण बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static