IS-191 गैंग के सक्रिय सदस्य मुख्तार अंसारी के बेटे की हिस्ट्रीशीट खोली गई, उमर पर कर्रवाई करने के लिए पुलिस ने कसी कमर
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 12:56 PM (IST)

गाजीपुर: पूर्वांचल के माफिया रहे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को कोर्ट से थोड़ी राहत मिली और अभी भी उनकी विधायकी बची हुई है लेकिन उनके छोटे बेटे उमर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, उमर पर कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं और अब पुलिस उनकी की हिस्ट्रीशीट खोली है। जमीन कब्जा और चुनावी भड़काऊ भाषणों का आरोप के साथ मामलों को लेकर कर्रवाई करने जा रही है।
आपको बता दें कि मुहम्मदाबाद पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे और IS-191 गैंग के सक्रिय सदस्य उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया है कि उमर सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करने और चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने का कार्य करता रहा है। उसके खिलाफ गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उमर पर लगे हैं कई आरोप
पुलिस में दर्ज मामले को देखे तो उमर अंसारी निवासी दर्जी मुहल्ला, यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद पर धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक षड्यंत्र, लोक संपत्ति क्षति, भड़काऊ भाषण, आचार संहिता उल्लंघन समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।
क्या है IS – 191 गैंग ?
यह एक मुख्तार अंसारी का एक गैंग है जो 1997 में वजूद में आया था। धीरे-धीरे इस गिरोह में अपराधी शामिल होते गए और यह यूपी में ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों में पैर पसार चुका था। इस गिरोह में कई लोग सामिल हो चुके थे।