26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया गया दिल्ली, NIA हेड क्वार्टर पंहुचा इस्लामिक आतंकी, अमेरिका से स्पेशल विमान में आया भारत

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 03:09 PM (IST)

लखनऊ : 26/11 हमले का मास्टरमाइंड इस्लामिक आतंकी तहव्वुर राणा स्पेशल विमान से दिल्ली लाया गया। तहव्वुर राणा NIA हेड क्वार्टर पंहुच चुका है। आतंकी अमेरिका में छुपा हुआ था, लेकिन भारत के दबाव में अमेरिका को इस आतंकी को हिंदुस्तान को सौंपना पड़ा। 

मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। अधिकारियों के अनुसार, राणा को भारत लाने के लिए विभिन्न भारतीय एजेंसियों की एक टीम अमेरिका में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static