फिल्मी सितारों से मिलने की चाहत में नाबालिग लड़की घर से हुई थी फरार, पुलिस ने पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 01:28 PM (IST)

महाराष्ट्र/ मिर्जापुर: मुम्बई की चकाचौंध से प्रभावित हो वहां काम करने के लिए अपने घर से भागी उत्तर प्रदेश की 17 वर्षीय लड़की को पुलिस ने उसके परिवार को सौंप दिया है। कोंगों थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गनपत पिंग्ले ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जमालपुर गांव की युवती बस पकड़कर 18 जनवरी को ठाणे जिले के भिवंडी शहर आ गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस के गश्ती दल ने लड़की को भिवंडी में राजनोली नाका के एक पुल के नीचे रोता हुआ पाया था।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर लड़की ने बातया कि वह मुम्बई की चकाचौंध भरी जिंदगी से प्रभावित थी, यहां काम करना चाहती थी और फिल्मी सितारों को देखना चाहती थी, इसलिए उत्तर प्रदेश में अपने घर से भाग आई थी। उन्होंने बताया कि लड़की को बाल गृह भेज दिया गया और उत्तर प्रदेश के जमालपुर थाने से सम्पर्क किया गया, जहां लड़की के परिवार ने भादंवि की धारा 363 के तहत उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इसके बाद लड़की के परिवार से सम्पर्क किया और नाबालिग को मंगलवार को उसके परिवार के हवाले कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static