धन्नीपुर मस्जिद पर अटकी अयोध्या की गाड़ी! लेआउट प्लान खारिज, NOC नहीं मिलने से रोका निर्माण

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 12:49 PM (IST)

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में मदिंर- मस्जिद का विवाद बहुत पहले ही खत्म हो गया था। कोर्ट के फैसले के बाद बाबरी मस्जिद की जगह पर अब मंदिर भी बन गया है। उधर, कोर्ट के द्वारा जो जमीन मस्जिद बनाने के लिए दी गई थी उस पर एक ईंट भी नहीं रखी गई है। अब तो यह भी सुनने में रहा है कि आरटीआई आवेदन के तहत निर्माण योजना ही खारिज कर दी गई है।

खबरों के मुताबिक RTI (सूचना का अधिकार) के जवाब से पता चला है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में बनने वाले मस्जिद के लेआउट प्लान को खारिज कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अनिवार्य अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी नहीं किए गए थे।

9 नवंबर 2019 को खत्म हो गया था विवाद
गौरतलब है कि सदियों से चले आ रहे इस विवाद पर 9 नवंबर 2019 को विराम लग गया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में मस्जिद और अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन आवंटित करने का आदेश दिया था। 3 अगस्त, 2020 को तत्कालीन अयोध्या डीएम अनुज कुमार झा ने अयोध्या के पास धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को हस्तांतरित कर दी। मस्जिद ट्रस्ट ने 23 जून, 2021 को योजना की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। तब से, मंजूरी पर कोई अपडेट नहीं आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static