सौहार्द की मिसालः मुस्लिम परिवार ने कार्ड पर छपवाया श्री गणेशाय नमः, इलाके में बना चर्चा का विषय

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 05:33 PM (IST)

पीलीभीत: देश-प्रदेश में जहां धर्म के नाम पर जमकर सियासत हो रही है। मंदिर-मस्जिद विवाद हो रहे हैं, इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक सुकून भरी तस्वीर सामने आई है जो आम जन और धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों के लिए नसीहत भरा संदेश दे रही है। जी हां पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक के गांव सिरसाह सरदाह में शादी का एक अनोखा निमंत्रण कार्ड छपवाया गया है। यह कार्ड एक मुस्लिम की शादी का है लेकिन इस पर हिंदी भाषा के साथ भगवान गणेश और राधाकृष्ण के चिन्ह अंकित है। जहां एक तरफ कार्ड सोशल मीडिया पर खूबवायरल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ इसकी तारीफ भी हो रही है।

PunjabKesari

पूर्व प्रधान ग्यास खान ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
पीलीभीत जिले के मरौरी ब्लॉक के गांव सिरसाह सरदाह निवासी पूर्व प्रधान ग्यास खान ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए अपने भाई आसिफ खान का निकाह सात मई को खटीमा (उत्तराखंड) के अजमल खान की बेटी रिफा खान के साथ तय की है। ग्यास खान ने अपने भाई के निकाह के लिए दो तरह के कार्ड छपवाए हैं। हिंदू दोस्तों को दिए जाने वाले कार्डों में भगवान गणेश की फोटो के साथ श्री गणेशाय नमः लिखवाया है। ग्यास खान ने बताया कि उनके ज्यादातर दोस्त हिंदू हैं। इसलिए भाई के निकाह के लिए दो तरह के कार्ड छपवाएं। कार्ड देखकर उनके हिंदू दोस्तों ने भी खूब प्रशंसा की है। वहीं अपने रिश्तेदारों के लिए उर्दू में कार्ड छपवाए हैं।

PunjabKesari

आर्मी में देश की सेवा कर रहे आसिफ खान
रियाज खान के पुत्र एवं ग्यास खान के भाई आरिफ खान आर्मी में हैं। इन दिनों उनकी पोस्टिंग लद्दाख में हैं। उनके पिता ने बताया कि कई अधिकारियों को भी निमंत्रण दिया है। कार्ड देखकर सभी ने बहुत प्रशंसा की है। छह मई को प्रतिभोज है और सात मई को बारात प्रस्थान करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static