जिसे भाई माना उसी ने की दरिंदगी; बेहोश होने तक किया गैंगरेप, फिर हाथ-पैर बांधे और झाड़ियों में फेंका

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 01:33 PM (IST)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ दरिंदगी की और फिर हाथ-पैर बांधकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। आस पास के लोगों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती किया और मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।  

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के मोहान रोड की रहने वाली पीड़िता की शादी 2010 में मलीहाबाद के रहने वाले युवक से हुई थी। उसकी एक 8 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। पति की प्रताड़ना से तंग आकर वह 2020 में पति से अगल होकर दुबग्गा में रहने लगी। इसी बीच उसकी मुलाकात काकोरी थाना क्षेत्र के मौरा गांव के अंशू मौर्य उर्फ अभय से हुई। वो वाराणसी में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। मदद करने के बहाने वो पीड़िता के करीब आया। महिला उसे अपना भाई मानती थी, लेकिन एक दिन उसने मौका देखकर उसके साथ रेप कर दिया। 

बातों में फंसाकर की शादी 
रेप के बाद आरोपी ने शादी की बात कहीं और अपनी बातों में उसे फंसा लिया। इसके बाद उसे मंदिर ले जाकर उससे शादी कर ली। वो उसके घर पर ही रहता था और कोई काम नहीं करता था और उसके पैसों पर ही अय्याशी करता था। पीड़िता ने शादी टूट जाने के डर से उसे मोबाइल की दुकान डालकर दी। कुछ समय बाद आरोपी ने बहन की शादी में मदद के नाम पर 5.60 लाख रुपए ले लिए। तभी किसी दूसरी लड़की से शादी तय कर ली। महिला ने इसका विरोध किया तो समझौते की बात कहकर 16 मार्च को अपने घर बुलाया। 

आरोपी ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की
आरोपी ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की। इसके बाद उसने रेप, मारपीट, धमकी और पैसे लेने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अंशू को पकड़कर जेल भेज दिया। जेल से छूट जाने के बाद आरोपी ने उसे केस वापस लेने की बात कही और धमकाया। गुरुवार को घर के बाहर काली कार से कुछ लोगों के साथ आया और अगवा कर ले गया। मुंह को दुपट्टे से बांध दिया, जिससे किसी को देख न संकू। उसके बाद एक सुनसान जगह पर ले जाकर रातभर रेप किया।

बेहोश होने तक किया रेप 
आरोपियों ने पीड़िता के बेहोश होने तक रेप किया। इसके बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया। गांव वालों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया। उसके झाड़ियों में पड़े होने की वीडियो भी वायरल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि उसे कोई होश नहीं थी। बस उसे सिर्फ इतना पता चला कि आरोपी अंशू के साथ कोई और भी था, वो भी उसके साथ रेप कर रहा था। फिलहाल,  पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static