''यूपी की जनता ने 2017 में ही बूथ का भूत उतारा...'' अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा का पलटवार

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 09:32 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता एस एन सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का बिना नाम लिये कहा कि प्रदेश की जनता ने 2017 में ही बूथ का भूत उतार दिया था और बची कसर 2027 जनता पूरी कर देगी। बता दें कि ये बयान उन्होंने अखिलेश यादव के बयान के बाद दिया है। 

'भूत की चिंता छोड़ दीजिए...'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सनातन को गाली, धर्मान्तरण और जेहाद का समर्थन के कारण ही उत्तर प्रदेश की जनता ने कई लोगों का बूथ का भूत उतार दिया है और बची खुची कसर जनता 2027 के विधान सभा चुनाव मे पूरा कर देगी। उन्होंने सपा मुखिया का नाम लिए बिना कहा कि भूत की चिंता छोड़ दीजिए और इस बात की चिंता करिये कि यह देश रघुपति राघव राजा राम को मानते वाला है। ऐसी विचार धारा वाले देश में सनातन और हिन्दू संतों के खिलाफ जहर उगलने वाले लोगों को देश की जनता जवाब देना जानती है। 

अखिलेश यादव का बयान 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं, पर पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने मुख्यमंत्री योगी का बिना नाम लिये बयान दिया था कि लोकतंत्र में पक्षपात सबसे बड़ा दुर्गुण है और भाजपा भेदभाव और नफरत की राजनीति करती है। उन्होंने बिना नाम लिये कहा था कि कुछ लोगों का भूत अगली बार बूथ उतारेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static