चलती ट्रेन से कूदते ही मौत से हुआ आमना–सामना, लेकिन एक सेकंड में बदली किस्मत — सहारनपुर स्टेशन पर कैमरे में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:35 AM (IST)

Saharanpur News: बीते सोमवार सुबह सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358) जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची, उसी दौरान एक यात्री चलती हुई ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा। ट्रेन पूरी तरह रुकी भी नहीं थी, इसलिए उसका संतुलन बिगड़ गया और वह लड़खड़ाते हुए पटरियों की ओर गिरने लगा। कुछ ही सेकंड में स्थिति बेहद खतरनाक हो गई और आसपास मौजूद लोग डर के मारे चीख उठे। लेकिन ठीक उसी समय पास में खड़े एक अन्य यात्री ने तेजी दिखाते हुए गिरते हुए व्यक्ति का हाथ पकड़ लिया और पूरी ताकत से उसे अपनी ओर खींच लिया। इस सूझबूझ और साहस की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

चलती ट्रेन से उतरने–चढ़ने की कोशिश बन सकती है डरावनी घटना
घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद सभी लोग राहत की सांस लेते नजर आए। रेलकर्मियों ने भी मौके पर यात्रियों को चेताया कि चलती ट्रेन से उतरना या चढ़ना बेहद खतरनाक है और कई बार जानलेवा साबित हो सकता है। स्टेशन पर की गई घोषणाओं में बार-बार यात्रियों से नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की गई। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता दें।

वीडियो भी आया सामने
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि व्यक्ति ट्रेन के पूरी तरह रुकने से पहले ही कूदने की कोशिश करता है, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह ट्रेन के पहियों की तरफ झुकने लगता है। तभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक अन्य यात्री समय रहते उसका हाथ पकड़कर उसे सुरक्षित खींच लेता है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग दोनों यात्रियों की प्रतिक्रिया पर चर्चा कर रहे हैं—एक तरफ लापरवाही की आलोचना हो रही है, जबकि दूसरी तरफ मदद करने वाले युवक की खूब सराहना की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static