मथुरा विकास परिषद के उपाध्यक्ष का PA बताकर अधिकारियों को धमकाने वाला गिरफ्तार, DIOS को पत्नी के तबादले के लिए किया था फोन
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:16 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_22_15_066730793fake.jpg)
Mathura News: उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के उपाध्यक्ष का पीए बताकर जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को फोन पर धमकी देने वाले ठग को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
DIOS को पत्नी के तबादले के लिए किया था फोन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्याम नरेश शर्मा को ईगल ग्राउण्ड से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 318(4), 319(2), 308(2), 308(6) बीएनएस में सदर बाजार थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डे ने बताया कि 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष के निजी सहायक बसन्तलाल शर्मा ने तहरीर से सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष का निजी सचिव बताकर लोगों को धमका रहा है तथा उनसे चौथ मांग रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा को फोन करके धमकी में उसने अपनी पत्नी (शिक्षिका) का स्थानान्तरण करने के लिए भी कहा है।
मामले की शिकायत मिलने पर कार्रवाई शुरू की गयी। प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार ने रिर्पोट दर्ज कर सर्विलांस की मदद से धमकी देने वाला श्याम नरेश शर्मा पुत्र स्व. अनन्त कुमार शर्मा को थाना सदर बाजार को ईगल ग्राउण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया जा रहा है कि इस जालसाज ने नगर आयुक्त शशांक चौधरी को भी किसी काम के लिए फोन किया था। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि एसपी सिटी और क्षेत्राधिकार नगर के नेतृत्व में हमारी क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी श्याम नरेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसका मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।