राममंदिर बनेगा अंतरराष्ट्रीय मंदिर! समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा- पीएम मोदी का है ये सपना...

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:22 PM (IST)

Ayodhya Ram Mandir: राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि राममंदिर केवल राष्ट्र मंदिर नहीं बने बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंदिर बने जो सभी वर्ग और विचारधारा के लोगों को गौरव की अनुभूति कराये। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तीसरे दिन की बैठक के समापन के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि सभी वर्ग, सभी क्षेत्र और सभी विचारधारा के लोग इस मंदिर को स्वीकार करें और गौरवान्वित महसूस करें।       

पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण 
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 25 नवंबर का दिन अयोध्या के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर 21 फीट ऊंचे ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे। राममंदिर के शिखर पर लगने वाले ध्वज का स्वरूप, आकार रंग और प्रतीक चिन्ह तय करने की ज़म्मिदारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व को राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने की घोषणा करके अवगत कराएगे। 

राममंदिर में होंगे पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान
मिश्र ने बताया कि राममंदिर यह वही ऐतिहासिक यात्रा है, जिसका आरंभ 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन से हुआ था। 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए, और प्रधानमंत्री मुख्य यजमान बने थे। विवाह पंचमी की शुभ तिथि, यानी 25 नवंबर को यह ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 21 से 25 नवंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान में अयोध्या और काशी के महा विद्वान वेदपाठी शामिल होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static