राममंदिर में श्रृंगार आरती में शामिल हुई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किए रामलला के दर्शन

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:46 PM (IST)

अयोध्या: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज गुरुवार सुबह छह बजे अपने परिजनों के साथ राममंदिर में श्रृंगार आरती में शामिल हुई और रामलला का दर्शन पूजन अर्चन किया। दरअसल, अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री का काफिला सुरक्षा घेरे में राममंदिर के लिए रवाना हुआ। रामपथ से होते हुए उनवल क्रॉसिंग से रंगमहल मंदिर बैरियर पहुंचा जहां क्रॉसिंग दो पर उनका स्वागत राममंदिर का प्रबंधन का कार्य देख रहे गोपाल राव ने किया।

PunjabKesari
विधिविधान से किया कुबेरेश्वर महादेव का जलाभिषेक
रामलला के श्रीचरणों में पूजन अर्चन के बाद निर्मला सीतारमण कुबेर टीला पहुंची जहां उन्होंने विधिविधान के साथ कुबेरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया।

PunjabKesari
राममंदिर निर्माण की ली जानकारी 
केंद्रीय वित्त मंत्री की बैठक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय एवं अन्य सदस्यों व निर्माण कार्य में लगी एजेंसियो के प्रमुखों के साथ हुई। जिसमें विस्तार से राममंदिर निर्माण के बारे में उनको जानकारी दी गई। उनके साथ प्रदेश के प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद उनका काफिला सिविल लाइन होटल पहुंचा। ठीक 10 मिनट बाद होटल से उनका काफिला गुप्त हरि घाट पहुंचा जहां उन्होंने परिजनों के साथ मां सरयू का आचमन किया और राघव सरकार के मंदिर में माथा टेका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static