कौशाम्बी की शाबरीन बानो सीता बनकर प्रेमी अभिषेक के साथ रचाई शादी,  दुर्गा मंदिर में लिए सात फेरे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 05:22 PM (IST)

कौशाम्बी (कुलदीप द्विवेदी):  कौशाम्बी जिले के मंझनपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर में एक अनूठी प्रेम कहानी उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब शाबरीन बानो ने हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रेमी अभिषेक सोनी के साथ विवाह रचाया। शाबरीन जो अब सीता के नाम से जानी जाएंगी, अपने नौ साल पुराने प्रेम संबंध को विवाह के बंधन में बांधकर एक नई शुरुआत की। यह विवाह हिंदू रक्षा समिति के संयोजक वेद प्रकाश सत्यार्थी की मौजूदगी में विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।

बता दें कि कड़ा धाम क्षेत्र के गौसपुर गांव की रहने वाली शाबरीन बानो को हिंदू धर्म बचपन से ही बहुत पसंद था। सबरीन बानो के मुताबिक “हिंदू धर्म में औरतों की बहुत इज्जत होती है। मैंने इसे दिल से अपनाया और अभिषेक के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया।” वहीं, देवीगंज निवासी अभिषेक सोनी ने भी अपनी प्रेमिका के इस फैसले का सम्मान करते हुए उनके साथ जीवनभर साथ निभाने का वादा ही नहीं किया बल्कि शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने सात फेरे लिए। विवाह समारोह में शामिल लोगों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और उनकी प्रेम कहानी की जमकर सराहना की।

यह प्रेम विवाह इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाबरीन और अभिषेक की यह कहानी प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, जो धर्म और संस्कृति की सीमाओं को पार करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static