75 करोड़ की लागत से बनी सड़क, हाथ लगाते ही उजड़ने लगी... नाराज विधायक ने ठेकेदार और अधिकारियों को लपेट दिया
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 06:19 PM (IST)

हरदोई ( मनोज तिवारी ): उत्तर प्रदेश के हरदोई में 75 करोड़ की लागत से दो माह पूर्व बनी सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक उस समय हैरान हो गए जब उनके हाथ लगाते ही सड़क उखड़ने लगी। जिसके बाद उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विधायक द्वारा हाथ से सड़क उखड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह सड़क बघौली से प्रताप नगर तक लगभग 16 किलोमीटर की बनी है क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार के हाथ लगते ही सड़क उखड़ने लगी जिसके बाद विधायक जी का पारा हाई हो गया और तुरन्त सम्बन्धित अधिकारी को फोन कर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। सांडी विधान सभा क्षेत्र में बघौली से प्रताप नगर तक लगभग 16 किलो मीटर तक दो महा पूर्व बनी इस सड़क का विधायक द्वारा सड़क उखड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
गड्डो में घुटने तक पानी था
हालांकि यह सड़क इससे पहले काफी जर्जर थी इसके निर्माण के लिए यहां के लोगों ने कई वर्षों तक संघर्ष किया और कई बार आंदोलन चलाये थे इसमे गड्ढे इतने थे कि उसमें घुटनों तक पानी भर जाता था तो लोगों ने इसका विरोध भी किया था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार से रविवार को की थी जसके बाद वह निरीक्षण करने पहुंचे तो विधायक जी ने जैसे ही सड़क पर हाथ लगाया वह उखड़ने लगी। विधायक ने तुरन्त पीडब्ल्यूडी अभियंता को फोन लगाया और नाराजगी जाहिर की।
75 करोड़ की लागत से स्वीकृति मिली थी
विधायक प्रभास कुमार ने बताया कि यह बघौली से प्रताप नगर मार्ग है लगभग 16 किलोमीटर है जो नैमिष को छूता है और यह 75 करोड़ की लागत से स्वीकृति मिली थी और कल क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता ने शिकायत की थी और मैं खुद मौके पर गया और पाया। यह दो महीने पहले ही परिपूर्ण हुई है लेकिन वहां पर मैं गया तो मैंने देखा की बहुत सी जगह बजरी उखड़ गई है और पुलिया जो बनी है। वह सब धस चुकी है मैं मौके से डीएम और विभागीय अधिकारियों से बात की है और कहीं ना कहीं इसमें ठेकेदार और कुछ अधिकारियों की संलिप्ता नजर आती है जिसकी वजह से गुणवत्ता में कमी आई है और मैंने ऊपर तक सूचित कर दिया है अधिकारियों ने आश्वासन दिया है की जो भी होगा इसमें दोषी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।