6 महीने में बिखर गई विकास की चमक! विधायक के छूते ही उखड़ी सड़क, ठेकेदार पर फूटा गुस्सा – PWD भी निशाने पर

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 10:43 AM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में घटिया सड़क निर्माण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सांडी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक प्रभाष कुमार ने जब खुद उस सड़क का निरीक्षण किया, तो सड़क हाथ लगाते ही उखड़ने लगी। यह देख विधायक जी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई।

कहां की है यह सड़क?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सड़क बघौली से प्रतापनगर तक की है, जिसकी लंबाई करीब 20 किलोमीटर है। यह सड़क 6 महीने पहले ही बनाई गई थी। निर्माण से पहले यह सड़क बेहद खराब हालत में थी — गड्ढों में पानी भर जाता था, लोग पैदल चल नहीं सकते थे।

लोगों ने सड़क के लिए किया था आंदोलन
स्थानीय लोगों ने इस सड़क के निर्माण के लिए कई वर्षों तक संघर्ष किया। अर्धनग्न प्रदर्शन, सड़क पर धान बोना, गड्ढों में उतरकर विरोध जताना जैसे कदम उठाए गए, तब जाकर यह सड़क बनी। लेकिन लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें राहत मिलेगी, पर हुआ इसके ठीक उलट।

सड़क की हालत अब कैसी है?
जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। पुलियों के पास सड़क धंस गई है। हाथ लगाने पर सड़क की परतें उखड़ने लगती हैं।

विधायक की अधिकारियों को फटकार
जब विधायक प्रभाष कुमार को घटिया निर्माण की शिकायत मिली, तो वे खुद रविवार को मौके पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने सड़क को हाथ लगाया, सड़क उखड़ने लगी। उन्होंने तुरंत PWD (लोक निर्माण विभाग) के इंजीनियर को फोन किया और सख्त नाराजगी जाहिर की। साथ ही जिलाधिकारी को भी पूरे मामले की जानकारी दी।

क्या कार्रवाई होगी?
विधायक ने स्पष्ट कहा कि जहां भी खराब निर्माण हुआ है, वहां सड़क दोबारा बनवाई जाएगी। जो ठेकेदार दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे खुद सड़क निर्माण की निगरानी करेंगे और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static