मथुरा में BJP विधायक का गुस्सा फूटा… रेलवे अधिकारियों को दी धमकी, व्यापारियों का धरना जारी
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:38 PM (IST)

मथुरा ( मदन सारस्वत ): यूपी के मथुरा जिले में भाजपा विधायक आग बबूला हो गए और रेलवे आधिकारियों को धमकाने लगे दरअसल, कटरा बाज़ार रेलवे फाटक बंद होने की खबर से व्यापारियों में हड़कंप मच गया था और वे सभी व्यापारी धरने पर बैठ गए थे जिसके साथ भाजपा विधायक भी विरोध के लिए साथ खड़े थे।
आपको बता दें कि कस्वा राया के कटरा बाज़ार इलाके में रेलवे क्रॉसिंग को बंद किए जाने की खबर से स्थानीय व्यापारियों में ज़बरदस्त नाराज़गी देखने को मिली... कटरा बाज़ार, जो कि राया का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है... वहां के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध में धरना प्रदर्शन किया... व्यापारियों का कहना है कि यह रेलवे फाटक इस क्षेत्र का मुख्य मार्ग है, और यहीं से तमाम धार्मिक शोभायात्राएँ व जुलूस भी निकलते हैं… वर्षों से यहाँ व्यापार कर रहे लोगों के लिए यह रास्ता जीवन रेखा जैसा है… रेलवे द्वारा फाटक बंद करने की खबर ने व्यापारिक समुदाय को आक्रोशित कर दिया है…धरना स्थल पर व्यापारियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की… इसी बीच भाजपा विधायक पूरन प्रकाश भी व्यापारियों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे.. वहां उनकी रेलवे अधिकारियों से तीखी बहस हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विधायक पूरन प्रकाश रेलवे अधिकारियों को जमकर फटकारते दिख रहे हैं... वीडियो में विधायक एक अधिकारी से कहते नजर आते हैं, अभी थप्पड़ मार दूंगा जिससे मामला और गरमा गया है... फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।