गरीबों के हक पर कोटेदार डाल रहे डाका, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 01:52 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना काल में गरीबों को फ्री राशन देकर उनके जीवन यापन का प्रयास कर रही है। परंतु उनके इस हक पर कोटेदार डाका डाल कर अपनी जेब को भरने में लगे है। ऐसा ही ताजा मामला फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है। जहां पर डीएसओ की शह  में कोटेदार गरीबों को राशन कम देककर सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि मामला फर्रुखाबाद जिले के जिला मुख्यालय के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां पर कोटेदार गरीबों के दो किलो प्रति राशन कार्ड के हिसाब से राशन कम देता है। गरीबों का कहना है कि कई बार इसके बारे में शिकायत की गई उसके बावजूद भी कोटेदार के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जरा सोचने वाली बात है कि यदि जिला मुख्यालय से सटे गांव का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों की क्या दशा होगी। फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई कार्रवाई ना होना उच्यअधिकारीयों की मिला भगत का संदेह होता नजर आ रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static