पति के साथ करवा चौथ मना रही थी दूसरी पत्नी, पहली को लगी भनक...फिर मचा खून-खराबा
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 04:58 PM (IST)
Firozpur News: करवा चौथ के पावन पर्व पर उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक महिला ने अपने पति की दूसरी पत्नी के घर में घुसकर मारपीट कर दी। यह घटना थाना गुरुहरसहाय क्षेत्र की है, जहां परमजीत सिंह नामक व्यक्ति की पहली पत्नी वीना रानी ने अपने कुछ साथियों के साथ दूसरी पत्नी संजना पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, मारपीट इतनी हिंसक थी कि संजना गंभीर रूप से घायल हो गई। इस वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने संजना को अगवा करने की भी कोशिश की, लेकिन वह विफल रहे।
12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने जानकारी दी कि संजना की शिकायत के आधार पर 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परमजीत ने पहले वीना रानी से शादी की थी, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए। इसके बाद परमजीत ने संजना से दूसरा विवाह कर लिया, जिससे वीना रानी नाराज बताई जा रही है। पुलिस को शक है कि इसी रंजिश में उसने हमला किया।
पुलिस कर रही जांच, हमलावरों की तलाश जारी
घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कि करवा चौथ जैसे पारंपरिक पर्व पर ऐसी घटना किस तरह सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

