Firozabad News: नौकर ने ही दारोगा की गोली मारकर की थी हत्या, रुपये को लेकर हुई थी मामूली कहा सुनी

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 07:56 PM (IST)

फिरोजाबाद: दारोगा दिनेश मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दारोगा की हत्या किसी और नहीं बल्कि उनके ही साथ रहने वाले प्राइवेट कर्मचारी धीरज शर्मा उर्फ प्रवीन पुत्र स्व. रामबाबू शर्मा निवासी बी 470 कालिन्दी विहार फेज-3, थाना ट्रांस यमुना आगरा ने की थी। पुलिस ने बताया कि मामूली कहासुनी होने पर उसने अपने पास रखे तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या की कहानी रच डाली। आरोपी दो दिन तक पुलिस को झूठ बोलकर घुमाने का प्रयास करता रहा, लेकिन अंत में अपने ही बनाए जाल में फंस गया।

PunjabKesari

पुलिस ने पूछताछ में यह किया खुलासा
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पूछताछ में धीरज ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम नगला केवल, कन्थरी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद का रहने वाला है। उसके पिता पुलिस विभाग में उसी पद से रिटायर हुए थे, जिन्होंने कालिन्दी विहार आगरा में मकान बनवाया हुआ है। वर्तमान में वह वहीं अपनी माँ व छोटे भाई के साथ रह रहा हैं। आरोपी ने हाईस्कूल 63 प्रतिशत, इंटरमीडिएट 82 प्रतिशत एवं बीएससी 78 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की थी। नौकरी न मिलने पर उसने एक समाचार पत्र में विज्ञापन विभाग में नौकरी की। कुछ समय के बाद वहां से नौकरी छूट गयी। उसके बाद एक ट्रांसपोर्ट के यहां नौकरी शुरू की। जहां करीब 6 वर्ष तक नौकरी की पढ़ाई खत्म करने के बाद से ही मैं गलत संगत में पड़ गया था।

PunjabKesari

शराब पीने का आदी था आरोपी धीरज
आरोपी शराब पीने का आदी हो गया। शादी के बाद शराब पीने की लत की वजह से पत्नी भी छोड़ कर चली गयी। मेरे एक बच्ची है जिसकी उम्र 7 वर्ष है जो अपनी दादी के साथ आगरा में रहकर पढ़ाई कर रही है। आरोपी ने बताया कि विगत 06 माह से मैं मृतक उ0नि0 श्री दिनेश कुमार मिश्रा के साथ रहकर उनका खाना बनाना, कपड़े धोना व अन्य घरेलू कार्य किया करता था। जिसके एवज में दारोगा जी मुझे खाना पीना व खर्चा इत्यादि के पैसे दिया करते थे। विगत दो माह से उन्होंने मुझे कोई पैसा नहीं दिया था। मैंने अपनी बेटी की किताब व फीस के लिये पैसे मांगे तो उन्होंने मुझे मना कर दिया। आरोपी ने बताया इस बात को लेकर कहा सुनी हो गई।  जिससे उनकी हत्या कर दी। तमंचा मय खोखा कारतूस के पास के बिटौरा में छुपा दिया था पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से घटना को एक्सीडेंट कहकर आरोपी ने दारोगा के परिजनों को सूचना दी थी।

गौरतलब कि गुरुवार की रात अरांव थाने में तैनात 55 वर्षीय दरोगा दिनेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। काफी प्रयास के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी थी। इस वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। रात को ही एडीजी राजीव कृष्ण और आइजी दीपक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया था। हालातों और प्रारंभिक बयानों के आधार पर ही पुलिस को घटना के समय दरोगा के साथ मौजूद आगरा के कालिंदी बिहारी निवासी धीरज शर्मा पर शक था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सर्विलांस के जरिए इसमें मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के बाद पुलिस को वारदात में उसी का वारदात होने का यकीन हो गया। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static