Hamirpur News: आपसी विवाद के चलते दंपती ने जहर खाकर दी जान, बच्चों के सिर से उठा माता पिता का साया

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 04:25 PM (IST)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दंपती के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। इसी बात से आहत होकर पत्नी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद महिला के पति ने भी जहर खाकर जान दे दी। दोनों की मौत से बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है।
फिलहाल पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला रमेडी का है। जहां के निवासी आनंद निषाद (30) और उनकी पत्नी रितु (27) के बीच रविवार देर शाम आपसी कहासुनी हो गई। छोटी सी बात से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी रितु ने जहर खा ले लिया। आनन-फानन में रितु को इलाज के लिए कानपुर लेकर निकले लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...
Gorakhpur News: जनता दरबार में सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, बोले- सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध
घोसी उपचुनाव में दारा सिंह को BJP ने बनाया अपना उम्मीदवार, अपनी ही खाली सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे


इसी बात से अहात पति आनंद निषाद ने भी जहर खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दंपती के दो बच्चे हैं। जिन्हें दोनों रोता बिलखता छोड़ गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि दोनों के शव कानपुर में है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static