संभल में जहां चली थीं गोलियां, अब वहां पुलिस की पहरेदारी! मासूम आयशा ने नई पुलिस चौकी का किया उद्घाटन, गूंजे ‘नारी शक्ति जिंदाबाद’ के नारे

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 01:52 AM (IST)

Sambhal News: 24 नवंबर की हिंसा से प्रभावित हिंदू पूरा खेड़ा पक्का बाग चौराहा, जहां कभी गोलियां चली थीं और भय का माहौल था, अब सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक बन गया है। मंगलवार को यहां बनी नई पुलिस चौकी का उद्घाटन मासूम बच्ची आयशा के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर ने केवल एक नई शुरुआत को चिह्नित नहीं किया, बल्कि नारी सशक्तिकरण का भी संदेश दिया।

हिंसा की जगह बना सुरक्षा का किला
संभल प्रशासन ने बीते वर्ष की हिंसक घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा को मजबूत करने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में नखासा थाना क्षेत्र अंतर्गत पक्का बाग चौराहे पर पुलिस चौकी का निर्माण हुआ। जहां एक समय दहशत थी, अब कानून व्यवस्था की निगरानी होगी।

बेटी आयशा के हाथों उद्घाटन, उमड़ा उत्साह
पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में जब छोटी बच्ची आयशा ने रिबन काटा, तो पूरा माहौल तालियों की गूंज और 'नारी शक्ति जिंदाबाद' के नारों से भर गया। डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई समेत कई प्रशासनिक अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे।

 39 नई चौकियों की योजना, बेटियां बनेंगी प्रतीक
जिला प्रशासन ने हिंसा के बाद 39 नई सुरक्षा चौकियों की स्थापना की योजना बनाई है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों और चौकियों के उद्घाटन में बेटियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे समाज में सम्मान, सुरक्षा और शक्ति का संदेश जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static