अम्बेडकरनगर: अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, मुठभेड़ में बदमाश को मारी गोली

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 07:19 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी ): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस एक कुख्यात बदमाश के बीच पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिससे बदमाश को पैर में गोली लगी है। मौके पर घायल अवस्था में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

 पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना 
आप को बता दें कि  मामला अंबेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र है। जहां बीती रात पुलिस और एक कुख्यात बदमाश मोहम्मद रज्जाक के बीच मुठभेड़ हुई। रज्जाक, जो गोवध और गौ तस्करी के कई मामलों में वांछित था, काफी समय से फरार चल रहा था।  पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रज्जाक लोरपुर के पास है और भागने की फिराक में है।

पुलिस टीम पर आरोपी ने की फायरिंग
सूचना पर जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें रज्जाक के पैर में गोली लगी,, घायल रज्जाक को तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया,, पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक का बयान 
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने मुठभेड़ स्थल का दौरा किया और घटना की जानकारी ली, उनके अनुसार, रज्जाक के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में  मुकदमा दर्ज हैं, और यह मुठभेड़ पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का हिस्सा है। फिलहाल, रज्जाक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static