''यहां की मिट्टी से मेरे पिता की खुशबू आती है...'' सुल्तानपुर में भावुक हुए वरुण गांधी

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 02:55 PM (IST)

UP News: लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे। उन्होंने कल गुरुवार को छठे चरण के मतदान थमने से पहले भाजपा प्रत्याशी और अपनी मां मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने सुल्तानपुर में ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं की, जिसमें वे बार-बार भावुक हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण ने कहा कि ''मैं सिर्फ अपनी मां के लिए सुल्तानपुर में प्रचार करने आया हूं। यहां की मिट्टी से पिता संजय गांधी की खुशबू आती है।''

आज मैं अपनी मातृभूमि में आ गया हूंः वरुण गांधी
जब वरुण गांधी सुल्तानपुर पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और अपनी मां के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि ''जब मैं सुल्तानपुर पहली बार आया तो मुझे अपने पिता जी की खुशबू यहां आने लगी। आज ये कहने में गौरव हो रहा है कि मैं अपनी मातृभूमि में आ गया हूं। जितने लोग यहां उपस्थित हैं, कभी कोई संकट आए, परिवार में कोई बीमार हो, मेरा फोन नंबर लिखिए। ये मैं सुरक्षा कवच दे रहा हूं। जिसके पास मां का नंबर है वो और भी बड़ा सुरक्षा कवच है।'' उन्होंने कहा, यहां से उनका पारिवारिक रिश्ता है। वे यहां नेता नहीं, एक बेटे के रूप में आए हैं।

जब से हम पैदा हुए तब से यह हमारी कर्मभूमि हैः वरुण
जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि ''अभी नहीं जब से हम पैदा हुए तब से यह हमारी कर्मभूमि है। यह हमारा परिवार है। हमको यहां की मिट्टी से प्यार है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार आप लोग सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। मेरा विपक्ष के किसी प्रत्याशी से भी कोई बैर नहीं है। कोई प्रत्याशी मंत्री तो कोई सांसद कहलाता है। लेकिन यहां की जनता मेरी मां को माता जी के नाम से बुलाती है। मैं उसी मां के लिए समर्थन जुटाने के लिए आया हूं।''




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static