तिनके की तरह ढह गया ''Statue of Liberty'', कैमरे में कैद हुआ भयावह पल, 24 मीटर ऊंची मूर्ति कैसे हुई धराशायी? देखें ब्राज़ील से Viral Video

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 02:15 PM (IST)

Statue of Liberty Viral Video : ब्राज़ील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के गुआइबा शहर में तेज़ हवाओं और खराब मौसम ने भारी नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान अमेरिका की प्रसिद्ध ‘Statue of Liberty’ की एक विशाल प्रतिकृति तेज़ तूफानी हवाओं के दबाव में संतुलन खो बैठी और कुछ ही पलों में जमीन पर गिर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तेज़ झोंकों के आगे विशाल संरचना भी टिक नहीं पाई।

जान-माल की हानि नहीं (Statue of Liberty Viral Video)  
मौसम विभाग के मुताबिक, इलाके में असामान्य रूप से तेज़ हवाएं (90 किमी प्रति घंटा से अधिक) और बारिश दर्ज की गई। इसके चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी खबरें हैं। प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और खुले इलाकों से दूर रहने की अपील की है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।



गिरी हुई यह प्रतिमा ब्राज़ील की प्रसिद्ध रिटेल चेन Havan के एक स्टोर के बाहर स्थापित थी। Havan के संस्थापक लुसियानो हांग हैं और यह चेन अपने लगभग हर स्टोर के बाहर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की विशाल प्रतिकृतियां लगाने के लिए जानी जाती है। ब्राज़ील भर में Havan के 100 से अधिक स्टोर्स हैं और ये प्रतिमाएं कंपनी की पहचान बन चुकी हैं।

प्रतिमा का विवरण 
गुआइबा स्थित यह प्रतिमा करीब 24 मीटर ऊंची थी और फाइबरग्लास, स्टील व कंक्रीट से बनी थी। यह मूल न्यूयॉर्क की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से आकार में थोड़ी छोटी और अंदर से खोखली, केवल सजावटी संरचना थी। तेज़ तूफान के कारण यह प्रतिमा ढह गई, हालांकि हादसे के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़ें : PM Modi को मिला Ethiopia का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, CM Yogi ने 'एक्स' पर की तारीफ, कहा- उनका नेतृत्व 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना में निहित.... 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिलने के बाद बुधवार को उनके नेतृत्व की सराहना की। आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत की आवाज, मूल्य और सभ्यतागत लोकाचार वैश्विक सम्मान अर्जित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, "इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' मिलना भारत-इथियोपिया संबंधों को मजबूत बनाने में मोदी की राजनेता वाली सोच को दर्शाता है .... पढ़ें पूरी खबर....   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static