''स्कूल में झाड़ू-पोंछा और बर्तन साफ करो, नहीं तो नाम काट दूंगी'', छात्राओं से अध्यापिका कराती थी मालिश

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 06:57 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: देश में केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं जैसे तमाम अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ जिम्मेदार शिक्षक ही इस अभियान पर पलीता लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।  दरअसल यूपी के ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने पहुंची बालिकाओं को शिक्षा देने की बजाय झाड़ू-पोंछा और बर्तन साफ कराने का काम कराया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब इन मासूम बच्चियों से जिम्मेदारों ने स्कूल से निकालने का डर दिखाते हुए पैर दबाने और मालिश कराई गई।

'काम करों नहीं तो नाम काट दूंगी'
आपको बता दें कि जेवर जिले में वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की स्थापना की थी, लेकिन वहां पर पढ़ाई कर रही बच्चियों ने अध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जेवर के डुंढेरा गांव निवासी मूलचंद व संजय की बेटी जेवर के कस्तूरबा विद्यालय में 8वीं क्लास में पढ़ रही है। छात्रा संजना व जयशिका का आरोप है स्कूल की वार्डन और रसोइया झाड़ू, पोंछा, बर्तन साफ कराने व खाना बनाने का काम कराती हैं। छात्राओं का आरोप है कि रात में काम खत्म होने के बाद स्कूल की दो अध्यापिका छात्राओं से पैर दबाने और मालिश कराने का काम कराती हैं। अगर छात्रा पैर दबाने से मना करती है तो छात्राओं के साथ गाली गलौज के अलावा मारपीट व स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है।

छात्राएं अगर स्कूल में झाड़ू-पोंछा या अन्य काम को करने के लिए मना करती हैं तो उन्हें खाना नहीं देने का डर दिखाया जाता है। आरोप है कि छात्राओं को परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी निम्न स्तर की होती है। खंड शिक्षा अधिकारी जेवर को घटनाक्रम की जांच करते हुए दोषी पाए जाने वाले पर उचित कार्रवाई के आदेश दिए है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static