सिपाही का अरेस्टिंग वारंट लेकर पुलिस ऑफिस पहुंची पीड़िता, बोली- दुल्हन बनाने का ख्वाब दिखा...लूटता रहा अस्मत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:05 PM (IST)
Crime : कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक यूपी पुलिस सिपाही ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। युवती ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर सिपाही के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
न्यायालय ने सिपाही के खिलाफ NBW (Non-Bailable Warrant) जारी किया, लेकिन युवती का आरोप है कि पुलिस अब तक सिपाही को गिरफ्तार नहीं कर रही। युवती का कहना है कि कई दिनों से पुलिस उसे गुमराह कर रही है और कह रही है कि “गिरफ्तारी कर ली जाएगी”, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। युवती ने यह भी बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी आज कानपुर नगर में शादी कर रहा है, जबकि गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बावजूद पुलिस अभी तक कार्रवाई नहीं कर सकी।
मामले में पुलिस और न्यायपालिका की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं, और युवती ने पुलिस की कार्रवाई में देरी पर नाराजगी जाहिर की है।

