दबंगों का तांडव, पीआरवी सिपाहियों से मारपीट...वर्दी तक फाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 01:43 PM (IST)

फर्रुखाबाद: जिले में दबंगाई की हद पार करते हुए कुछ लोगों ने पीआरवी के सिपाहियों पर हमला बोल दिया। मामला कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का है, जहां एक मामूली सड़क हादसे ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया।

कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?
बताया गया कि एक कार और बाइक में मामूली टच हो गया, जिससे बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गया। कार चालक जिम्मेदारी लेते हुए घायल को निजी नर्सिंग होम उपचार के लिए लेकर पहुंचा।

अस्पताल पहुंचते ही बढ़ा बवाल
घायल युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और बिना कुछ सुने-समझे कार चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।

बीच-बचाव करने पहुंची पीआरवी पर भी हमला
सूचना मिलते ही पीआरवी 112 के सिपाही राहुल मलिक और वीरेंद्र मौके पर पहुंचे और विवाद शांत कराने की कोशिश की। लेकिन दबंग परिजन उल्टा पीआरवी सिपाहियों पर टूट पड़े और वर्दी तक फाड़ दी। सिपाहियों को धक्का-मुक्की और मारपीट का शिकार होना पड़ा।

सरकारी कार्य में बाधा, वर्दी फाड़ने का केस
सिपाही राहुल मलिक ने इस घटना को लेकर थाने में सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और वर्दी फाड़ने की तहरीर दी है। पुलिस अब पुरे मामले की जांच कर रही है।

क्या बोले अधिकारी?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static