लग्जरी कार या खुले में पी रहे शराब तो हो जाएं सावधान! गाजियाबाद में अब तक 15000 से ज्यादा लोगों को जेल भेज चुकी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 03:36 PM (IST)

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): अगर आप शराब (Liquor) पीने के शौकीन है तो हो जाएं सावधान यह खबर आपके लिए है। अगर आप गाड़ी के अंदर बैठकर, खुले में या सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे हैं तो आपको जेल हो सकती है। गाजियाबाद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है जो लोग गाड़ियों में बैठकर शराब पी रहे हैं उन पर गाजियाबाद पुलिस लगातार अंकुश लगा रही है।
PunjabKesari
पुलिस के मुताबिक, लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इसके बाद शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह विशेष अभियान चलाया गया। पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाया गया और उनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद चालान किया गया। आपको बता दे की गाजियाबाद में लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें लग्जरी कारों में बैठकर शराब पीने वालों को पुलिस अब जेल भेज रही है। पूरे गाजियाबाद में अब तक 15000 से ज्यादा लोगों का पुलिस चालान काटकर जेल भेज चुकी है।
PunjabKesari
डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान 6 जनवरी से लगातार चल रहा है। अभियान से कुछ आपराधिक मामलों में भी गिरावट आई है। लूट, चेन स्नेचिंग, शराब पीकर एक्सीडेंट हो जाया करते थे लोग मारपीट करते थे लोग बड़ी घटनाओं को अंजाम भी दे दिया करते थे ऐसी घटनाओं पर पुलिस ने अंकुश लगाया है।
PunjabKesari
जो लोग गाड़ियों के अंदर बैठकर लग्जरी गाड़ियों को बार बना दिया करते हैं ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। हैरानी की बात यह रही कि पकड़े गए लोगों में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static