''जिस तरह हमारा लड़का मारा गया, उसी तरह आरोपी को मारा जाए...'' मृतक रामगोपाल के पिता ने फिर की न्याय की मांग
punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2024 - 12:43 PM (IST)
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा में मरने वाले युवक रामगोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ ने एक बार फिर न्याय की बात की है। उन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाए है और आरोप लगाया है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे। रामगोपाल के पिता ने कहा कि ''आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। जिस तरह से मेरे बच्चे को मारा गया है उस तरह से आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।''
मृतक के पिता ने की ये मांग
मृतक के पिता कैलाश नाथ मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह उनके बेटे की मौत हुई, उसी तरह आरोपी को मारा जाए। मिश्रा ने कहा, ''उन्होंने (मुख्यमंत्री) हमें घर बनाने के लिए पैसा, बहू को नौकरी, नकद धनराशि, आयुष्मान कार्ड देने का वादा किया है। सीएम ने आगे भी हरसंभव मदद की बात कही है। ऐसे में योगी सरकार से हम संतुष्ट हैं। लेकिन हमारी मांग है कि जिस तरह हमारा लड़का मारा गया, उसकी (अभियुक्त) भी उसी प्रकार दुर्गति होनी चाहिए।''
मृतक की पत्नी ने भी की थी न्याय न मिलने की बात
हिंसा में मारे गए युवक की पत्नी ने दावा किया है कि परिवार को मांग के अनुरूप न्याय नहीं मिल रहा। सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को सार्वजनिक हुए एक वीडियो संदेश में मृतक की पत्नी रोली मिश्रा ने कहा, "मैं राम गोपाल मिश्रा की पत्नी हूं, जिनकी चार दिन पहले हत्या कर दी गई थी। हम न्याय की मांग कर रहे हैं, जो हमें नहीं मिल रहा। प्रशासन हमें न्याय नहीं दिला पा रहा। उन्होंने (पुलिस) रिश्वत ली है। वे (दोषी) पकड़े जरूर गए हैं, लेकिन मारे नहीं गए हैं।" रोली ने कहा, "पुलिस और प्रशासन हमारे साथ अन्याय कर रहे हैं। हमें वह नहीं मिल रहा जो हम चाहते हैं।" इससे पहले, रोली ने बहराइच हिंसा के दोषियों के लिए "मौत" की सजा की मांग की थी। हिंसा के बाद जब रोली से पूछा गया कि वह दोषियों के लिए क्या सजा चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, "हम उनकी मौत चाहते हैं।"