बेटे को स्कूल वाहन तक छोड़कर घर लौटी पत्नी, दरवाजे पर मिला पति की जला हुआ शव, देखकर चींख उठी...

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:43 PM (IST)

Bareilly News: यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां पर एक संदिग्ध हालात में जलकर एक पति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी बच्चे को स्कूल वाहन में चढ़ाने गई थी, तभी पीछे से ये कांड हो गया और पति की जली हुई लाश दरवाजे पर पड़ी मिली। शव देखकर पत्नी चीखने चिल्लाने लगी। तभी आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

जानिए पूरा मामला 
ये हादसा बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र के गोसलपुर गांव का है। यहां पर पति लोचन प्रसाद (35 वर्ष), पत्नी जयंती देवी अपने पांच साल के बेटे के साथ रहते थे। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे जयंती अपने पांच साल के पुत्र को स्कूल वाहन तक छोड़ने गई थी। जब 15 मिनट बाद वह घर लौटी तो दरवाजे पर जली हुई लाश देखकर चीखने लगी। ये लाश उसके पति की थी। देखकर वह चीखने लगी तो आसपास के लोग आए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

जांच में जुटी पुलिस 
मृतक की पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका पैतृक गांव बारगुलियां थाना जहानाबाद (पीलीभीत) में है। उसके पति आठ वर्षों से यहां मामा बेचेलाल के यहां रहते थे। गांव के नजदीक जगह खरीद ली थी, जिसमें टीन डालकर रहे रहे थे। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। जांच पड़ताल में पता चला कि घर में कोई भी सामान नहीं जला। सिर्फ युवक को ही जलाया गया है। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद हत्या का पता चलेगा। पुलिस जांच अभी जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static