Banda News: पति की प्रताड़ना से आहत महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 12:55 AM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार को एक महिला ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचन पुरवा मोहल्ले की बताई जा रही है।
नगर कोतवाली प्रभारी ने जानकारी दी कि मृतका की पहचान 35 वर्षीय मीना के रूप में हुई है, जिसकी शादी 14 वर्ष पूर्व सुनील वर्मा से हुई थी। पुलिस ने मीना का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की बहन नीलम की तहरीर पर पति सुनील वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
नीलम के अनुसार, मीना को उसके पति द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। कई बार स्थानीय पंचायतों के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन हालात में कोई स्थायी सुधार नहीं हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।