तालाब में डूबता युवक बचाने की लगाता रहा गुहार, लोग बनाते रहे वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 01:12 PM (IST)

मैनपुरी (आशीष सक्सेना) :  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक युवक की तालाब में डूबकर हुई मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें वह लोगों से बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग मूकदर्शक बने उसका वीडियो बनाते रहे। हालांकि चंद मिनटों में ही युवक की तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद अब पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को तलाशने में जुटी है। परिजनों का आरोप है कि युवक के पीछे किसी मामले के वारंट को लेकर पुलिस पड़ी थी पुलिस से बचने को लेकर युवक तालाब में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

पुलिस से बचने के लिए तालाब में लगाई छलांग
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आसरा कॉलोनी क्षेत्र से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार जहां का निवासी 26 वर्षीय रिजवान पुत्र गुलजार का डकैती कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। जिसको लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। परिजनों के अनुसार शनिवार की दोपहर के समय रिजवान अपने चाचा के यहां गुलाब बाग गया हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद ही वह राजा के तालाब में कूद गया। जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। हालांकि तालाब बड़ा और गहरा होने के कारण रिजवान उसे पार नहीं कर सका और तालाब में थक हार कर लोगों से बचाने की गुहार लगाने लगा लेकिन लोग तालाब के दोनों किनारे मूकदर्शक होकर उसका वीडियो बनाते रहे उसे बचाने कोई नहीं पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाव लेकर शव को तालाब में काफी देर तलाशा लेकिन शव का कोई अता पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस की तरफ से गोताखोर की टीम बुलाई गई हैं। जिसके बाद युवक का शव मिलने की संभावना जताई जा रही है।

PunjabKesari

क्या कह रही पुलिस
इस मामले को लेकर सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह पुलिस की दबिश की बात नहीं है। रिजवान नाम के लड़के की तालाब में डूबने से मौत हुई है। वह एक बड़े और गहरे तालाब में डूब गया है उसका एक वीडियो भी आया है। हमें पता चला है कि उसके कुछ अपराधिक इतिहास भी है।र वह किन परिस्थितियों में तालाब में जाकर कूदा है। इस बारे में जांच की जा रही है। पुलिस टीम युवक के शव को तलाशने का प्रयास कर रही है। गोताखोर भी बुलाए गए हैं हो सकता है उसके ऊपर वारंट रहा हो। और पुलिस को देख कर ही तालाब में कूद गया हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

static