युवक ने किया फोनः सांसद जी, 10 बजे से पहले बंद हो गई भट्ठी, शराब दिला दो

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 04:27 PM (IST)

बरेली : जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार को एक व्यक्ति ने फोन कर शराब की व्यवस्था कराने के लिए कहा। ग्रामीण ने कहा कि 10 बजे से पहले शराब भट्ठी बंद हो गई है और उसे शराब पीनी है। दो मिनट 13 सेकेंड ग्रामीण और सांसद की फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।

अशर्फीलाल गंगवार बताते हुए कहता है कि भट्ठी 10 बजे से पहले बंद
सांसद छत्रपाल गंगवार को एक व्यक्ति फोन कर पूछता है कि छत्रपाल जी बोल रहे हैं। उधर से हां कहने पर ग्रामीण खुद का नाम अशर्फीलाल गंगवार बताते हुए कहता है कि भट्ठी 10 बजे से पहले बंद हो गई है। सांसद शुरुआत में  भट्ठी का मतलब नहीं समझ पाए। पूछा कौन सी भट्ठी ? ग्रामीण ने व कहा कि शराब भट्टी। सांसद बोले को कि आपको शराब की जरूरत ने है। ग्रामीण ने कहा हां। सांसद ने कहा कि मैं भिजवाता हूं दिल्ली से अभी। ग्रामीण ने कहा कि दिल्ली से भिजवाओगे। सांसद बोले कि दिल्ली में हूं तो यहीं से भिजवाऊंगा। सांसद के पता पूछने पर उसने खुद को भोजीपुरा के पीपलसाना का निवासी बताकर कहा कि नंबर आप सेव कर लीजिए। जरूरत पड़ सकती है।

 एक ग्रामीण ने खुद को भोजीपुरा क्षेत्र का होना बताकर छत्रपाल को फोन किया, ऑडियो वायरल
नाराज लहजे में सांसद ने कहा कि क्यों कर लें ? वह बोला दारू का इंतजाम कराने के लिए। वह बात पूरी करता इससे पहले सांसद ने कहा कि तुम मुझे पहचान नहीं पाए हो। थोड़ी पहचान कर लो। जिस तरह से समझ रहे हो उस तरह का नहीं हूं। गलतफहमी में मत रहना। ग्रामीण ने कहा कि 10 बजे से पहले भट्ठी बंद न हो। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि उनके पास फोन आया था। वही ऑडियो वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static