''हमने मारा है, जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो'', प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गंभीर होती पुलिस तो बच सकती थी जान; परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 11:57 AM (IST)

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के विजयपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। वहीं, मृतक के परिवार का दावा है कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मंडावली थाना क्षेत्र के प्रेमपुरी गांव निवासी अमर सिंह (20) शुक्रवार को विजयपुर इलाके में बेहोशी की हालत में मिला था और उसे उच्च चिकित्सा केंद्र ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं। पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने प्रेम प्रसंग के चलते अमर सिंह की बेरहमी से पिटाई कर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। सीओ ने कहा कि घटना के पीछे के सटीक कारण और मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static