नोएडा में रिटायर्ड IAS के घर नौकर का कारनामा! कांड कर हुआ रफूचक्कर... लाखों की नकदी-जेवर के साथ बड़ी सेंधमारी
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:42 PM (IST)

नोएडा : यूपी के नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आईएएस) के घर से उनके घरेलू सहायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के जी-2 सेक्टर 39 में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देवदत्त शर्मा ने दो महीने ही नेपाल से एक व्यक्ति को घरेलू सहायक के रूप में नौकरी पर रखा था।
चोरी के वक्त घर पर नहीं थे देवदत्त शर्मा
घटना के समय आईएएस अधिकारी घर पर नहीं थे। अधिकारी अपनी पत्नी के साथ लखनऊ गए थे। उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब एक बजे प्रकाश बहादुर ने अपने साथियों को अधिकारी के घर पर बुलाया। वे एक मारुति कार में सवार होकर आए। चोरों ने घर के अंदर रखे हुए लॉकर और अलमारी तोड़ दी तथा वहां रखे लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और घरेलू सहायक तथा उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इसमें एक संगठित गिरोह शामिल है जो लोगों के घरों में घरेलू सहायक के रूप में प्रवेश करता है तथा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देता है।