15 साल तक इंतकाम की आग में सुलगा, पहले की बहन की शादी, फिर लिया पिता की मौत का बदला, अब लगी पुलिस की गोली

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:33 PM (IST)

शामली ( पंकज मलिक ): उत्तरप्रदेश के जनपद शामली में एक बेटा अपने बाप की हत्या का इंतकाम लेने के लिए 15 साल तक अंदर ही अंदर सुलगता रहा और इस दौरान उसने अपनी बहन की शादी भी की और फिर बीते शनिवार के दिन मौका देखकर उसने अपने पिता के हत्यारे को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। आरोपी पर 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया था जिसे बीती देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है।

मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के चौसना चौकी के गांव मंगलोरा का है जहां पर बीते शनिवार की शाम जयवीर पुत्र बृजपाल की शाम के समय खेत से लौटते वक़्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले राहुल उर्फ छोटू पुत्र सत्यवान पर लगा था। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी। जैसे जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी और हत्या का कारण पता चला तो पुलिस ही भौचक्का रह गई।

कुछ दिन पहले जेल से लौटा था वापस
जांच के दौरान पुलिस के सामने आया कि मृतक जयवीर ने करीब 15 साल पहले राहुल उर्फ़ छोटू के पिता की हत्या कर दी थी और उक्त मामले में वह जेल में भी गया था और अभी कुछ दिन पहले जेल से वापस लौटा था। 15 से राहुल अपने पिता की हत्या का इंतकाम लेने की फिराक में था और वाह इसके लिए बाकायदा प्लानिंग भी कर रहा था और उसी प्लानिंग के तहत उसने करीब दो साल पहले अपनी बहन की शादी भी कर दी थी और उसने अपने पिता के हत्यारे के परिवार से नजदीकियां बढ़ा रखी थी और उनके घर आना जाना किया हुआ था। वह जयवीर और उसके परिवार की गतिविधियों को देखता था बस उसे इंतजार था तो उसे माकुल समय का जिसमें वह अपने पिता के हत्यारे को मौत के घाट उतार सके और बीते शनिवार के दिन उसे वह मौका मिल गया। उसने खेत से लौटते वक्त जयवीर की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

15 साल बाद हत्या के बदले फिर हुई हत्या
15 साल बाद हत्या के बदले फिर हुई हत्या ने पूरे क्षेत्र मैं सनसनी फैला दी और हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया जिसके बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी और पुलिस लगातार राहुल की तलाश कर रही थी। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव मंगलोरा में हुई जयवीर की हत्या के मामले में वांछित राहुल गांव सिंगरा में कुछ काम से आने वाला है इस दौरान पुलिस की राहुल से मुठभेड़ हो गई और राहुल के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। पुलिस ने राहुल के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये है।

जानिए पुलिस ने क्या कहा ?
पूरे मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 4 अक्टूबर सांयकाल को करीब 5 से 6 बजे के बीच में ग्राम मंगलौरा है वहां पर जयवीर सन ऑफ बृजपाल इनको गोली मारी गई थी। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहाँ पर इनकी मृत्यु हो गई थी ये गाँव का ही एक लड़का है राहुल उर्फ़ छोटू इस पर आरोप लगा था। किसने गोली मारी है इसके विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था सबसे टीम इसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस पर 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। हमारी अंजना पुलिस को आज यह सूचना प्राप्त हुई कि यह गांव सिंगरा के सामने का जंगल है गौर सिंगर गांव में है किसी काम से आने वाला है। जब इस रास्ते पर गाड़ा बंदी की गई तो इसने पुलिस पर गोली चलाई पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई है जिससे इसके पैर में चोट लगी है और इस उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया है जहां पर इसकी हालत सामान्य है इसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए बरामद हुए हैं। इसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static