प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद! अब नहीं कर पाएंगे संत के दर्शन, आश्रम का निर्देश देख भक्त हुए मायूस; जानिए क्यों लगाई गई रोक...

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:21 PM (IST)

मथुरा: राधारानी के परम भक्त संत प्रेमानंद महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्त उनके दर्शन के लिए रात्रि पदयात्रा में आते हैं। हर दिन रात 2 बजे निकलने वाली उनकी रात्रि दर्शन पदयात्रा भक्तों के लिए आस्था और भक्ति का विशेष अवसर होती थी। पिछले दो दिनों से यह पदयात्रा अचानक रोक दी गई है। ऐसे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी से लेकर श्री हित राधा केली कुंज आश्रम तक के रास्ते पर खड़े होकर उनके दर्शन के लिए आतुर दिखाई दिए। हजारों भक्‍त रात भर सड़क किनारे बैठ इंतजार करते रह गए। 

खराब स्वास्थ्य के कारण रोकी गई पदयात्रा 
बाद में आश्रम के सेवादारों ने सूचना दी कि स्वास्थ्य कारणों से महाराज अब पदयात्रा पर नहीं निकलेंगे। इससे भक्तों को निराश होकर लौटना पड़ा। शुक्रवार रात किसी ने सड़क किनारे पन्नी बिछाकर गुजारी तो कोई खड़े होकर घंटों उनके दर्शन की उम्मीद में उनका इंतजार करता रहा। आश्रम के संत नवल नागरी दास महाराज ने बताया कि जैसे ही स्वास्थ्य में सुधार होगा, महाराज फिर से रात्रि दर्शन पदयात्रा शुरू करेंगे। इससे पहले भी स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से यह पदयात्रा कई मौकों पर रोकी जा चुकी है।

बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें करीब 20 साल से यह बीमारी है और डायलिसिस लगातार जारी है। पहले हफ्ते में तीन बार डायलिसिस होता था, लेकिन अब समस्या बढ़ने के कारण सप्ताह में 4 से 5 बार डायलिसिस करना पड़ रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static