बड़ी राहतः UP में लगातार हाे रही काेराेना संक्रमिताें की कमी

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 06:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो के दौरान 3249 नये संक्रमित मिले जबकि 4424 मरीज पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे है, ऐसे में अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना सेे संक्रमित 3,249 नये मामले आये हैं जबकि 4,424 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक कुल 3,83,086 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। राज्य में गुरूवार को एक दिन में कुल 1,73,336 सैम्पल की जांच की गयी। राज्य में अब तक कुल 1,15,49,475 सैम्पल की जांच की गई है।  

प्रसाद ने बताया कि राज्य में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 88.95 प्रतिशत है। प्रदेश में 41,287 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 19,430 लोग हैं। अब तक कुल 2,36,000 लोग होम आइसोलेशन मेें है जिसमें से 2,16,656 लोगों होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर लिये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम दिवस के माध्यम से 1,35,390 क्षेत्रों में 4,09,593 टीम दिवस के माध्यम से 2,65,84,047 घरों के 13,14,27,744 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3,112 लोग इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोटर्ल के माध्यम से पिछले 24 घन्टे में 2090 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है। अब तक कुल 1,27,557 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया है। प्रदेश में पूल टेस्ट के तहत कल 3783 पूल की जांच की गई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आर0टी0पी0सी0आर0, एन्टीजन व ट्रूनेट के माध्यम से जांच हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जांच और इलाज निशुल्क किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static