भू-माफिया में नहीं है Pratapgarh  पुलिस का खौफ, जमीन कब्जे की सूचना पर पहुंची पुलिस से भिड़ गए माफिया

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 10:56 PM (IST)

प्रतापगढ़ : जिले में भू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि पुलिसकर्मियों और कानून को ठेंगे पर रखते हैं...क्योंकि इन्हें सफेदपोशों के साथ ही राजस्व कर्मियों का संरक्षण प्राप्त होता है...दरअसल ये ताजा मामला नगर कोतवाली के चांदमारी इलाके का है...यहां एक जमीन पर कब्जे को लेकर भूमाफियाओं के दो गुटों में टकराव हो गया...माहौल इतना हो गया कि असलहों से लैस दबंगों ने पुलिस के पहुंचने पर भी शांत नहीं हुए...उल्टा पुलिस से ही भिड़ गए और पुलिस को ही धमकी देंने लगे...जिसके बाद पुलिस ने असलहे समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया...तो वहीं ब्रेजा कार समेत एक राइफल धारी भागने में सफल रहा...हिरासत में लिए गए दबंगों को लेकर पुलिस बल कोतवाली पहुंची...

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि नगर कोतवाली के चांदमारी में जमीन के विवाद में असलहों से लैस दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची...इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है...जिसमें से पांच को गिरफ्तार भी किया गया है...इनके पास से लाइसेंसी असलहे भी बरामद हुए है...जिसके निरस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है... दरअसल सिविल लाइन चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया... चौकी इंचार्ज ने तहरीर में भू माफियाओं के मददगार कलेक्ट्रेट में तैनात असलहा बाबू शक्ति सिंह पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static