पत्नी ने पहले दमभर पीटा, मार खाने के बाद पति ने किया ऐसा कांड...बुलानी पड़ी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 03:23 PM (IST)

Unnao: आपने पति-पत्नी में नोंक झोक के कई हिस्से सुने होंगे,,कई बार वीडियो तक भी देखे होंगे,,लेकिन कभी आपने किसी पति को इस हद तक परेशान होते देखा कि पति, पत्नी की मार के बाद तैश में आकर कुएं में ही कूद जाएं।

जी हां, उन्नाव में ऐसा ही देखने को मिला है,,,जहां पति-पत्नी में विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों में कुटम-कुटाई शुरु हो गई,,,इस मारपीट में पत्नी पति पर भारी पड़ गई,,और उसने पति की इस कदर पिटाई की कि गुस्से में पति ने ना आव देखा न ताव,,और कुएं में कूद गया,,और दो घंटे तक वहीं बैठा रह। फिर क्या मामला जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा,,पुलिस पहुंच गई मौके पर,,लेकिन इसके बावजूद पति बाहर निकलने को तैयार नहीं हुआ,,उसकी काफी मान मनौव्वल की गई लेकिन पति इतना गुस्सा था कि बाहर आने को ही तैयार नहीं हुआ,,,हालांकि बाद में पुलिसकर्मी खुद कुएं में उतरे और युवक को सकुशल बाहर निकाला। 

बता दें कि ये पूरा मामला उन्नाव के असोहा थाने के रानीपुर का है,,और जिस युवक ने पत्नी की मार से आहत होकर कुएं में छलांग लगाई उसका नाम सुनील रावत हैं,, हालांकि इस मामले में अच्छी बात ये रही कि युवक को ज्यादा चोट नहीं आई। कभी-कभी छोटी नोक झोंक कैसे बड़े ड्रामे में बदल जाती है,, इस घटना से समझा जा सकता है,,इसीलिए प्यार दें प्यार से रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static