चारबाग में ट्रेन उड़ा देंगे! अयोध्या स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन के बाद की गई रवाना

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 02:34 PM (IST)

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कंट्रोल रूम को अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम से उड़ाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अयोध्या कैंट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई ट्रेन को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर दो घंटे के लिए रोक दिया गया। इस दौरान ट्रेन की सघन तलाशी ली गई। सेना के बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) ने भी ट्रेन के सभी डिब्बे व सीटें चेक की। बम डिस्पोजल स्क्वायड द्वारा चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री न मिलने के बाद ट्रेन को शुक्रवार की शाम आगे के लिए रवाना किया गया।

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
बाराबंकी के सहायक स्टेशन अधीक्षक पीयूष वर्मा ने बताया कि रेलवे नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली थी कि अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन स्लीपर कोच एस 4 व एस 5 में बम रखा गया है। जिसके बाद ट्रेन को रोककर उसकी तलाशी ली गई। बम की जानकारी मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, सीओ सदर हर्षित चौहान, अग्निशमन का दस्ता मौका पर पहुंच गया। फिर रेलवे के एलाउंसमेंट से कह कर लोगों को अवगत कराया गया कि आपके कोच में बम हो सकता है। सभी लोग अपने सामान के साथ नीचे आ जाएं। यात्रियों को ये जानकारी देने के दौरान सेना के बम स्क्वायड को बुला लिया गया था। यात्रियों के नीचे आने के बाद सेना के जवानों ने ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की मदद से एक एक सीट की तलाशी की गई। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

टॉयलेट में लिखा ट्रेन को बम से उड़ाने संदेश
आरपीएफ के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेन की एस 8 बोगी के टॉयलेट पर ट्रेन को बम से उड़ाने का संदेश लिखा था। संदेश में लिखा, 'इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा। मिनी आरडीएक्स रखा है। संदेश को फेक न समझें। 7 मार्च दोस्त मैं मजबूर हूं, पुलिस को बता दो, हजारों जाने जा सकती हैं। अब्दुल्ला अंसारी मुरादाबाद, बम डबल बैग में रखा है।' 

एस 5 कोच में मिला डबल बैग 
सूचना पर तलाशी के दौरान एस 5 में डबल बैग रखा मिला। जिसपर एक तकिया भी रखा था। लेकिन उस बैग के साथ कोई नहीं था। उसके आसपास सीट पर बैठे लोगों को तलाशा। एक यात्री ने बताया कि इस बैग पर सिर रखकर सो रहा व्यक्ति नीचे उतर गया है। जिसके बाद उस व्यक्ति की तलाश की गई, तो वह भी मिल गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static