सर्दी के तेवर में नहीं आई कमी, पूर्वांचल के जिलों में 6 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 12:11 PM (IST)

लखनऊः कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है, तापमान गिरता जा रहा है। ऐसे में ठंड के तेवर में नरमी नहीं दिख रही है। लिहाजा ठंड से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पूर्वांचल के जिलों में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं वाराणसी इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।

बता दें कि शुक्रवार को ठंड से बलिया में 3 बुजुर्गों समेत 4 तथा भदोही में 2 बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत हो गई। हल्की धूप निकलने के बाद भी सर्दी के तेवर में नरमी नहीं आई। धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में कुछ सुधार हुआ, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 

बृहस्पतिवार को अधिकतम 15.2 और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस था। जबकि शुक्रवार को अधिकतम 17 और न्यूनतम 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ठंड के कारण यूपी के स्कूल कॉलेज बंद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static