राजभर ने CM योगी  से मुलाकात की खबर का किया खंडन, कहा- बीजेपी के किसी नेता से गठबंधन के संबंध में कोई नहीं हुई बात

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 01:20 PM (IST)

लखनऊ: पूर्वांचल की राजनीति में किसी भी पार्टी को हराने और जीताने में बड़ी भूमिका निभाने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इन दिनों काफी सुखिर्यो में हैं। दरअसल, गुरुवार रात को सीएम योगी वाराणसी के ही सर्किट हाउस में स्टे किए थे। उसी दिन राजभर भी वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे थे। उसके बाद खबर आने लगी की सीएम योगी और ओमप्रकाश राजभर की बंद कमरे में गठबंधन को लेकर बात हुई। राजभर ने मुलाकात की खबरों का खंडन किया है। राजभर ने कहा कि कल जब मैं वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचा तो देखा यहां सिक्योरिटी बहुत टाइट थी। पूछने पर पता चला कि मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं। बस इतनी बात है। ना हमारी मुलाकात हुई और ना ही कोई बात। उन्होंने कहा कि मुलाकात की बात तिल का ताड़ बनाने जैसी है।

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ा था। चुनाव के बाद गठबंध टूट गया। अब संभावना जताई जा रही है कि राजभर 2024 चुनाव से पहले किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते है। हालांकि अभी तक उन्होंने साफ नहीं किया है कि वो किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम योगी को अपने बेटे अरुण राजभर की शादी में बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके। उनके प्रतिनिधि के रूप में सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ओपी राजभर के घर गए और मुख्यमंत्री का बधाई संदेश दिया। फिलहाल गठबंधन को लेकर ​राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 

ये भी पढ़ें:- CM Yogi News: सोनभद्र पहुंचे सीएम योगी, 414 करोड़ की 217 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

CM Yogi News :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र में अपने दौरे पर पहुंच गए है। जहां पर सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे है। जहां पर सीएम योगी 414 करोड़ की 217 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल, इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे है। सीएम ने चुनाव में जीत हासिल करने की सारी बागडोर अपने हाथों में ले हुई है। भाजपा ने चुनाव में 80 की 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static