भगवान से माफी मांगने के बाद चाेर ने मंदिर में किया एेसा घटिया काम

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 01:50 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ में पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एक मंदिर में भंडारे के बाद चोरी करने का मामला सामने आया है। मंदिर में घुसे चोर ने पहले भगवान के पैर छूकर माफी और फिर सारा सामान लेकर फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मामला खजुआ पुलिस चौकी से पहले कुंडरी रकाबगंज के मंदिर का है। मंदिर की देखरेख करने वाले राम शंकर ने बताया कि मंगलवार को मंदिर में भंडारा था। रात 11 बजे तक प्रसाद वितरण किया गया। रात साढ़े 12 बजे तक लोग जाग रहे थे और उसके बाद मंदिर बंदकर सभी सोने चले गए। बुधवार सुबह मेरी मां मंदिर में सफाई करने गईं तो उन्होंने मंदिर के दरवाजे को खुला देखकर मुझे जानकारी दी। जिसके बाद मैं कुछ स्थानीय लोगों के साथ मंदिर पहुंचा, जहां मुझे चोरी की वारदात का पता चला।

वहीं मंदिर में चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने मंदिर में लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पिट्ठू बैग लेकर एक युवक मंदिर परिसर में जाता दिखा। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static