रुपये-पैसों की बजाए 17 लाख रुपए की चॉकलेट की चोरी कर फरार हुए चोर, ऐसे मिटाए सबूत....
punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:08 PM (IST)

लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा चोरो ने रुपये-पैसों की बजाए एक चॉकलेट की चोरी की है। बता दें कि जिस चॉकलेट की चोरी हुई है उसकी कीमत 17 लाख रुपए है। इतना ही नहीं चोर चॉकलेट के साथ सीसीटीवी और डीवीआर भी अपने साथ लेकर चलते बने ताकि पीछे कोई सबूत ना रहे।
बता दें कि मामला लखनऊ जिले में चिनहट के देवराजी विहार इलाके का है। जहां 15 अगस्त की रात को कैडबरी कंपनी के गोदाम से चोर 17 लाख रूपए की चॉकलेट और बिस्किट चोरी करके फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर एफआईआर दर्ज कर ली है।
इस मामले में जानकारी देते हुए कैडबरी के डिस्ट्रीब्यूटर राजेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि हमने चिनहट थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। वही एफआईआर के मुताबिक, ओमेक्स सिटी के रहने वाले व्यापारी राजेन्द्र सिंह सिद्धू कैडबरी के डीलर हैं। जिनके गोदाम से चॉकलेट और बिस्कुट की चोरी हुई है। जिसकी कीमत 17 लाख के करीब है।