यूपी के इस गांव में चर्चा का विषय बना ये बकरा, देखने वालों का लगा तांता

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 01:11 PM (IST)

कासगंजः उत्तर प्रदेश के कासगंज में ईद पर्व से पहले एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस स्पेशल बकरे को खरीदने के लिए 40 लाख रूपए की बोली लग चुकी है। लेकिन इस बकरे का मालिक इसे 1 करोड़ से कम बेचने को तैयार नहीं है।
PunjabKesari
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला भूड निवासी कमलेश नाम की महिला के पास एक बकरा है। इस बकरे की खासियत यह है कि इसके कान पर और पीठ पर कुछ ऐसी आकृतियां बनी हैं, जिन्हें देखकर लोग मान रहे है कि इस पर अल्लाह, इब्राहिम जैसे शब्द लिखे हुए हैं। बकरे को देखने के लिए गांव में जानकारों को तांता लगा हुआ है।
PunjabKesari
महिला कमलेश की मानें तो बकरे की कीमत की 40 लाख रूपए लग चुकी है, लेकिन वह इसे एक करोड़ से कम नहीं बेचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static