सोशल मीडिया पर शहीदों संग भेदभाव का बवाल उठने पर सीएम योगी ने ऐसे दिया जवाब

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 04:47 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर पत्नी व माता-पिता को 50 लाख रुपये की धनराशि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किये जाने की घोषणा की है। सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि योगी ने सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद पत्नी व माता-पिता को 50 लाख रुपए की धनराशि तथा सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा पहले ही की है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखा जायेगा।

अलग-अलग मुठभेड़ में यूपी के 2 जवान हुए शहीद
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में 8 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। इनमें से दो शहीद जवान उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। एक यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा हैं। दूसरे गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव।

सोशल मीडिया पर शहीदों को मदद देने में जातिभेद भेदभाव का लगा आरोप
दोनों शहीदों को उत्तर प्रदेश की सरकार से मिलने वाली मदद को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे है। सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ पर शहीदों को मदद देने में जातिगत भेदभाव करने का आरोप लगाया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन आरोपों का खंडन किया है।

योगी आदित्यनाथ ने आरोपों का किया खंडन 
मुख्यमंत्री ऑफिस से किए गए ट्वीट में लिखा है, ''राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि सेना व अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा। CM योगी आदित्यनाथ।''

इन दो ट्वीट पर बवाल हुआ शुुरू
इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट किया था कि पहला ट्वीट - 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ग्राम परवाना, तहसील सियाना, जनपद बुलन्दशहर के निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को ₹50 लाख का आर्थिक सहयोग देने तथा एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। कर्नल आशुतोष की स्मृति में उनके पैतृक गांव में ‘गौरव द्वार’ का निर्माण भी होगा।'
PunjabKesari
दूसरा ट्वीट- 'सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ के जवान श्री अश्विनी यादव की शहादत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है, सरकार द्वारा परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।'

इस दोनों ट्वीट को लेकर सीएम योगी पर जातिगत आधार पर भेदभाव करने के आरोप लगा रहे हैं। लोग कोलाज बना कर ट्वीट वायरस कर रहे हैं, लेकिन सीएम ने इस सभी आरोपों का खंडन किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static