अब तो हद हो गई! सरेआम चलती स्कूटी पर रोमांस करते दिखा प्रेमी जोड़ा, अश्लीलता की हदें की पार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 10:59 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है। लखनऊ के पॉश मार्केट हजरतगंज में एक युवक और युवती बीच सड़क पर अश्लीलता की हदें पार करते दिखे। वायरल वीडियो (Viral Video) में एक यंग कपल चलती स्कूटी पर एक दूसरे से लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में यंग कपल का चलती स्कूटी (Scooty) पर किया गया कारनामे का वीडियो इंटरनेट (Internet) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि लड़का एक व्यस्त रोड पर स्कूटी चला रहा है और लड़की उसके आगे बैठी है। इतना ही नहीं लड़की लड़के को बार-बार किस करती भी नजर आ रही है। इस वीडियो को कई लोगों ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी किया है। जब चलती स्कूटी पर युवक और युवती का रोमांस चल रहा था तो उनके एक बाइक सवार ने अपने मोबाइल से यह वीडियो बना लिया। जिसके बाद से यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फ़िलहाल इस पूरे मामले में अभी पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें... तेलंगाना में आज BRS की जनसभा में शामिल होंगे अखिलेश यादव, केजरीवाल सहित कई दिग्गज

युवक और युवती को चलती स्कूटी पर रोमांस करते देख सोशल मीडिया पर तरह-तरह की यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही है। वीडियो देख यूजर्स इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस मामले में हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि युवक द्वारा एमवी एक्ट के उल्लंघन किया गया है। पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static