इलाहाबाद: इस बार कुंभ मेला होगा कुछ खास, जोरों पर तैयारियां

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:07 PM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी इलाहाबाद में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार प्रशासन ने मेला क्षेत्र के क्षेत्रफल में भारी इजाफा किया है। 

PunjabKesariयोगी सरकार कुंभ मेले को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस बार मेले के लिए तमाम सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। 18 सौ से ज्यादा बीघा जमीन पर कुंभ मेला होगा। मेला क्षेत्र में 22 पीपे पुल का निर्माण होगा। साथ ही मेला क्षेत्र में सेक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग को 15 दिसंबर से पहले पुल तैयार करने की हिदायत दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से इस बार पुलिस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। 

PunjabKesariजिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सभी विभाग अपने-अपने काम में लगे हुए हैं और अक्टूबर के आखिरी दिनों में सभी कार्य दिखाई देने लगेंगे। उधर, स्थानीय जनता भी कुंभ के लिए हो रहे कार्यों से काफी संतुष्ट नजर आ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static